प्रतापपुर आईटीआई में प्राचार्य पर लगा गुंडागर्दी और अभद्रता का आरोप, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

प्रतापपुर आईटीआई में प्राचार्य पर लगा गुंडागर्दी और अभद्रता का आरोप, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

सूरजपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) प्रतापपुर में प्राचार्य द्वारा छात्रों के साथ कथित गुंडागर्दी, अभद्रता, धमकी, और अपशब्दों का प्रयोग कर संस्था से बाहर निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है,जिसकी पुष्टि हम नहीं करते। बहरहाल इस मामले को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने कड़ा रुख अपनाया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।NSUI जिला सचिव दिलशाद अंसारी (गोल्डी) के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो NSUI छात्र हितों की रक्षा के लिए धरना-प्रदर्शन और जन आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। NSUI ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्राचार्य के व्यवहार को छात्रों के भविष्य के लिए खतरा बताया।ज्ञापन सौंपने के दौरान NSUI जिला सचिव दिलशाद अंसारी (गोल्डी) के साथ देवेंद्र पैकरा, आशी यादव, दिव्या यादव, अंजली सिंह, राजीव रवी, सुरेखा, सुषमा, साक्षी, राजू पैकरा, रितु नायक, मनीष धुर्वे, अनीता, सरस्वती, अनिला, रीता पोया, हरिकेश, संगीता सहित कई छात्र उपस्थित थे। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर व्यापक आक्रोश पैदा किया है, और छात्र समुदाय त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहा है।