बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से कट्टे की नोक पर लूटी 4 लाख की सोने की चेन

बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से कट्टे की नोक पर लूटी 4 लाख की सोने की चेन

सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक लूट की वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर की शिक्षिका नीलम पांडेय से बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टे की नोक पर करीब 4 तोले की सोने की चेन छीन ली, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है। घटना उस समय हुई जब शिक्षिका अपने सेवानिवृत्त पति के. पांडेय, जो ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव हैं, के साथ इवनिंग वॉक पर थीं।

कट्टा तानकर दी गोली मारने की धमकी 

जानकारी के अनुसार, SECL विश्रामपुर की 2A कॉलोनी निवासी नीलम पांडेय मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अपने पति के साथ ऑफिसर्स कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर टहलने निकली थीं। दोनों घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास रुके। दो बदमाश बाइक से उतरे और नीलम के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की। शिक्षिका ने हिम्मत दिखाते हुए छाते से बदमाशों पर प्रहार किया, लेकिन बदमाशों ने कट्टा तानकर गोली मारने की धमकी दी। डर के मारे शिक्षिका ने विरोध छोड़ दिया, और बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। 

छीनाझपटी में घायल हुईं शिक्षिका 

लूट के दौरान हुई छीनाझपटी में नीलम पांडेय गिर गईं, जिससे उन्हें चोटें आईं। उन्हें तुरंत SECL के केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना ने कॉलोनी के निवासियों में दहशत फैला दी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बदमाशों ने वारदात से पहले इलाके की रैकी की थी।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV से तलाश रही सुराग 

घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस हरकत में आई। देर शाम थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। 

क्षेत्र में दहशत, पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग 

ऑफिसर्स कॉलोनी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई इस लूट की घटना ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।