बॉडी रिपेयर शॉप से चोरी का खुलासा: 2 आरोपी गिरफ्तार, करीब 42,000 की सामाग्री बरामद

बॉडी रिपेयर शॉप से चोरी का खुलासा: 2 आरोपी गिरफ्तार, करीब 42,000 की सामाग्री बरामद

अम्बिकापुर। मणिपुर थाना पुलिस ने एनएस बॉडी रिपेयर शॉप में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42,000 रुपये कीमत की डेंट पुलर मशीन और ग्राइंडर बरामद की है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।प्रार्थी नसीम कौशर ने बताया कि 4 सितंबर को उनकी दुकान बंद करने के बाद 6 सितंबर को ताला टूटा पाया गया। दुकान से डेंट पुलर ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन और दो बैटरी, कुल 57,000 रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया था। मणिपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के आधार पर पुलिस ने संदेही सुशील सिंडिल को पकड़ा। पूछताछ में सुशील ने अपने साथी दीपक तिवारी (29, गंगापर) के साथ मिलकर 5 सितंबर की रात चोरी करना कबूल किया। सुशील ने बताया कि चोरी का सामान भट्ठापारा झाड़ी में छिपाया गया था, जहां से पुलिस ने डेंट पुलर मशीन और ग्राइंडर बरामद किया। दीपक ने भी ग्राइंडर छिपाने की बात स्वीकारी। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह और पवन यादव सक्रिय रहे।