माता कुदरगढ़ धाम में 13 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे, निविदा प्रक्रिया पूरी, 15 माह में होगा तैयार
सूरजपुर, 09 अगस्त 2025। मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कुदरगढ़ लोक न्यास के अध्यक्ष व वन विकास निगम के चेयरमैन रामसेवक पैकरा के अथक प्रयासों से 13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 8 अगस्त को निविदा खोली गई, जिसमें हैदराबाद की कंपनी आरकोन इंफ्रा रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम दर प्रस्तुत कर निविदा हासिल की। इस खबर से संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्साह की लहर है।
तीन कंपनियों ने लिया था हिस्सा
कुदरगढ़ लोक न्यास ट्रस्ट द्वारा पिछले माह जारी निविदा में तीन राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों—आरकोन इंफ्रा (हैदराबाद), नवीन स्टील एंड रोप-वे (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश), और जेपीएस इंजीनियरिंग (गाजियाबाद, यूपी)—ने हिस्सा लिया। 7 अगस्त को निविदा जमा करने की अंतिम तिथि थी, और 8 अगस्त को न्यास के सभाकक्ष में गठित समिति ने सभी निविदाओं का तकनीकी और दर मूल्यांकन किया। समिति में भुवन भास्कर, प्रताप सिंह, बाबूलाल अग्रवाल, तहसीलदार ओड़गी, सीईओ ओड़गी, सेवानिवृत्त इंजीनियर एस.के. तिवारी और सीए स्वयं गोयल शामिल थे। आरकोन इंफ्रा की सबसे कम दर के आधार पर समिति ने निविदा उन्हें आवंटित करने की सिफारिश की है।
59 साल पुरानी कंपनी की विशेषज्ञता
1966 में स्थापित आरकोन इंफ्रा रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड देश की अग्रणी और सबसे अनुभवी रोप-वे निर्माण कंपनी है। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित देश-विदेश में 40 से अधिक रोप-वे प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है। वर्तमान में यह केदारनाथ धाम के रोप-वे प्रोजेक्ट में भी अहम भूमिका निभा रही है।
15 माह में पूरा होगा 500 मीटर लंबा रोप-वे
कुदरगढ़ लोक न्यास के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने बताया कि 500 मीटर लंबे इस रोप-वे को 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। जल्द ही कंपनी को कार्यादेश जारी होगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग की सराहना की। यह रोप-वे लाखों श्रद्धालुओं के लिए मां कुदरगढ़ी के दर्शन को और सुगम बनाएगा।