रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर, एसीबी का बड़ा एक्शन

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर, एसीबी का बड़ा एक्शन

मनेंद्रगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है ,इसी कड़ी में अम्बिकापुर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  की टीम ने गुरुवार को मनेंद्रगढ़ में लोक निर्माण विभाग  के सब इंजीनियर सी. पी. बंजारे को ₹21,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।सूत्रों के अनुसार, सब इंजीनियर बंजारे ने शिकायतकर्ता अंकित मिश्रा से विभागीय कार्य के एवज में यह मोटी रकम रिश्वत के रूप में मांगी थी। शिकायत मिलते ही एसीबी ने सतर्कता बरती और प्लान के तहत जाल बिछाया। जैसे ही बंजारे ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने छापा मारकर उन्हें धर लिया। एसीबी की टीम आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद मनेंद्रगढ़ PWD दफ्तर में हड़कंप मच गया है। कुलमिलाकर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक और कड़ी है। क्या अब विभागों में सुधार आएगा...? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन एसीबी का यह एक्शन निश्चय ही भ्रष्टाचारियों के लिए सबक है!