रेत माफियाओं की मनमानी: राजपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, चालक बाल-बाल बचा
राजपुर (ब्रेकिंग)। रेत माफियाओं की बेलगाम दबंगई ने अब सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ा दिया है। मंगलवार, 23 सितंबर को राजपुर के कोषा फार्म रोड पर रेत से लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। हादसे ने प्रशासन की नाकामी और अवैध रेत खनन की खुली पोल खोल दी है।दोपहर करीब 1 बजे कोषा फार्म की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का पहिया बाइक सवार पर चढ़ गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रेत माफियाओं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।ग्रामीणों का कहना है कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर और हाइवा दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा मंडरा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद, राजपुर में अवैध रेत निकासी और परिवहन धड़ल्ले से जारी है।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की, तो नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ने के साथ ही ऐसी दुर्घटनाएँ और बढ़ेंगी। रेत माफियाओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की माँग तेज हो गई है।