विजयादशमी पर सूरजपुर पुलिस ने निभाई परंपरा: शस्त्र-वाहन पूजा के साथ डीआईजी-एसएसपी ने दी शुभकामनाएं
सूरजपुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर सूरजपुर पुलिस ने सत्य की जीत का उत्सव धूमधाम से मनाया। रक्षित केंद्र सूरजपुर में डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्र और शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की। इस दौरान हर्ष फायर कर उत्साह का प्रदर्शन किया गया। डीआईजी व एसएसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों और नागरिकों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।जिले के सभी थानों व चौकियों में भी परंपरागत रूप से शस्त्र पूजा संपन्न हुई। पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह परंपरा सूरजपुर पुलिस द्वारा हर वर्ष निष्ठा के साथ निभाई जाती है, जो धर्म और सत्य की विजय का प्रतीक है।