साधु राम विद्या मंदिर ने एमपावर टूर्नामेंट में लहराया परचम, 23 पदक जीतकर हासिल किया दूसरा स्थान

साधु राम विद्या मंदिर ने एमपावर टूर्नामेंट में लहराया परचम, 23 पदक जीतकर हासिल किया दूसरा स्थान
साधु राम विद्या मंदिर ने एमपावर टूर्नामेंट में लहराया परचम, 23 पदक जीतकर हासिल किया दूसरा स्थान

सूरजपुर, 16 अक्टूबर 2025। साधु राम विद्या मंदिर, सूरजपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 'एमपावर इंटर स्कूल टूर्नामेंट' में स्कूल के 25 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक जीते और प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस टूर्नामेंट में छह स्कूलों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन, शतरंज और टेबल टेनिस जैसे खेलों में हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में साधु राम विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और कौशल से सभी को प्रभावित किया। यह उपलब्धि स्कूल के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रिंसिपल प्रभाकर उपाध्याय और उप-प्रिंसिपल दिनदयाल तिवारी के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है।

बैडमिंटन में दबदबा: स्कूल ने बैडमिंटन में 12 पदक जीते। अंडर-14 और अंडर-17 बॉयज वर्ग में पहला स्थान हासिल किया, जबकि अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में दूसरा और अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में तीसरा स्थान रहा।

शतरंज में चमक: शतरंज में 8 पदक आए, जिसमें अंडर-14 बॉयज वर्ग में दूसरा और अंडर-17 बॉयज वर्ग में तीसरा स्थान शामिल है।

टेबल टेनिस में कमाल: अंडर-17 बॉयज वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल ने टेबल टेनिस में 3 पदक अपने नाम किए।

विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी। विशेष रूप से सुरेश कुमार और संगीता यादव का प्रतियोगिता स्थल पर सहयोग और संजय सिर्दार की उत्कृष्ट कोचिंग की सराहना की गई। यह जीत स्कूल की खेल संस्कृति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। साधु राम विद्या मंदिर भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियों की उम्मीद करता है।