सुभाष चौक से महगवा चौक तक करीब 5-6 जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, प्रशासन-पुलिस तैनात,सड़क चौड़ीकरण शुरू
सूरजपुर, 1 जून 2025( ब्रेकिंग)।शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सुभाष चौक से महगवा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का अभियान शुरू कर दिया है। आज सुबह 8:30 बजे से 5-6 जेसीबी मशीनों के जरिए चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस की मुस्तैद मौजूदगी में यह कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है, उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में बढ़ते वाहनों के दवाब को कम करने के लिए सुभाष चौक से महगवा चौक तक का मार्ग अक्सर जाम की चपेट में रहता है। पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया। पूर्व में जारी नोटिस के बाद दुकानदारों ने अपने सामान सुरक्षित स्थानों पर हटा लिए, जिससे कार्रवाई में तेजी आई। आपकों बताते चलें कि प्रशासन ने इस अभियान को व्यवस्थित बनाने के लिए पहले क्षेत्र का सर्वे किया और अतिक्रमण चिन्हित किए। जेसीबी मशीनों के साथ पुलिस बल की तैनाती ने कार्रवाई को निर्बाध बनाया। बहरहाल कुछ निवासियों ने प्रक्रिया में और पारदर्शिता की मांग भी उठाई।