सूरजपुर के साहू गली में वोल्टेज समस्या का समाधान, नया ट्रांसफार्मर स्थापित

सूरजपुर के साहू गली में वोल्टेज समस्या का समाधान, नया ट्रांसफार्मर स्थापित
सूरजपुर के साहू गली में वोल्टेज समस्या का समाधान, नया ट्रांसफार्मर स्थापित

सूरजपुर, 15 जून 2025 । शहर के साहू गली, वार्ड क्रमांक 05 के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लो-वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए रिवाइज्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है। इस पहल से वार्ड में विद्युत आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों को अब निर्बाध और स्थिर वोल्टेज की सुविधा मिलेगी। दरअसल साहू गली में विद्युत आपूर्ति मौजूदा ट्रांसफार्मर से की जा रही थी, जो लोड सेंटर से दूर होने के कारण अंतिम छोर पर कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न कर रहा था। लंबी एलटी लाइन और बढ़ते लोड के चलते यह समस्या और गंभीर हो गई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्डवासियों के सक्रिय सहयोग से विद्युत विभाग ने RDSS योजना के तहत इस क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया, जिसे शनिवार को चार्ज कर दिया गया। 

विभाग की पहल, जनता का सहयोग  

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर शहर में लो-वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए RDSS योजना के तहत योजना 032 और 032P के माध्यम से ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य लोड सेंटर के नजदीक ट्रांसफार्मर स्थापित कर एलटी लाइन की लंबाई को कम करना और बिजली आपूर्ति को और सुदृढ़ करना है। विभाग ने इस कार्य में जनप्रतिनिधियों और वार्डवासियों से सहयोग की अपील की है, ताकि लाइन विस्तार और ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य बिना किसी अवरोध के पूरा हो सके। वहीं दूसरी तरफ नए ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से साहू गली के निवासियों में उत्साह का माहौल है। बहरहाल विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की पहल शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी, ताकि सूरजपुर के हर कोने में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। कुलमिलाकर यह खबर सूरजपुर शहर के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जहां बिजली की समस्याओं को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।