सूरजपुर में किसानों को मिला फसल बीमा का लाभ, 50 एकड़ में बांटा गया प्रमाणित मूंगफली बीज

सूरजपुर में किसानों को मिला फसल बीमा का लाभ, 50 एकड़ में बांटा गया प्रमाणित मूंगफली बीज
सूरजपुर में किसानों को मिला फसल बीमा का लाभ, 50 एकड़ में बांटा गया प्रमाणित मूंगफली बीज

दतिमा मोड़ (सूरजपुर)। भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत खोपा में उपसंचालक कृषि सुश्री संपदा पैंकरा के मार्गदर्शन में एनएमईओ (ओएस) योजना के तहत 50 एकड़ भूमि के लिए प्रमाणित मूंगफली बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति सभापति प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जनपद सदस्य योगेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि पवन सिंह कसकेला, उपसरपंच राकेश यादव और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धर्मजीत भगत उपस्थित रहे।जनपद सदस्य योगेंद्र सिंह ने किसानों को देश का अन्नदाता बताते हुए मूंगफली की खेती में उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया। अभय प्रताप सिंह ने कृषि को आश्वासन दिया कि फसल बोने के बाद भी उनके खेतों का दौरा करेंगे। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धर्मजीत भगत ने बताया कि विभाग द्वारा मूंगफली फसल की निरंतर निगरानी की जाएगी और समय-समय पर ऐसे वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।कृषि विस्तार अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हैदराबाद से आए कादरी लिपाक्षी किस्म के इस मूंगफली बीज की अवधि 112 दिन है, जो सूखा, बाढ़ और रोगों के प्रति प्रतिरोधी है। प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल तक पैदावार देने वाले इस बीज के साथ मिट्टी परीक्षण और मृदा स्वास्थ्य पत्रक भी प्रदान किया जाएगा, ताकि संतुलित उर्वरक उपयोग से पर्यावरण सुरक्षित रहे। फसल बीमा के लिए प्रति हेक्टेयर 840 रुपये की राशि निर्धारित है, और प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर 42,000 रुपये का मुआवजा बीमा कंपनी देगी।मंच संचालन कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कृषक मित्र चैत राम ने दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।