सूरजपुर में सीएम को काला झंडा दिखाने की कोशिश नाकाम: युवा कांग्रेस- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही दबोचा

बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने सरकार पर साधा निशाना
सूरजपुर, 08 मई 2025। जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे के दौरान युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। यह घटना तब हुई, जब कार्यकर्ता ग्राम कोट पटना में सीएम के आगमन के दौरान बढ़ते अपराधों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बसदेई चौकी लेकर गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता पर सवाल उठाए। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा, "छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन चुका है। हर जिले, हर गांव में अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन न तो अपराध रुक रहे हैं और न ही अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। सीएम की चुप्पी समझ से परे है।" बहरहाल युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया, तो वे और बड़े प्रदर्शन करेंगे। नरेंद्र यादव ने कहा, "यह शुरुआत है। जब तक सरकार जागेगी नहीं, हम सड़कों पर उतरते रहेंगे। कुलमिलाकर यह घटना सूरजपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल को तेज कर सकती है। क्या सरकार कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देगी, या यह टकराव और बढ़ेगा....?
"पुलिस ने दबाया लोकतांत्रिक अधिकार"
गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल जायसवाल ने कहा, "प्रशासन और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को दबाने में तेजी दिखाती है। यह सरकार की हताशा को दर्शाता है।"
इन मुद्दों पर था विरोध......
बढ़ते अपराध: कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में हत्या, बलात्कार और चोरी जैसी घटनाओं में वृद्धि पर सरकार की नाकामी को उजागर किया।
पुलिस की सुस्ती: सूरजपुर में नाबालिग की हत्या के आरोपी की देरी से गिरफ्तारी को लेकर गुस्सा।
मुख्यमंत्री की चुप्पी: अपराधों पर सरकार के मौन को लेकर आक्रोश।
इनकी भी हुई गिरफ्तारी....
गिरफ्तारी के दौरान युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, इनमें राहुल जायसवाल, लक्ष्मण राजवाड़े, संतोष सिंह, परमेश्वर राजवाड़े, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजेश साहू, विक्की समझदार, शिवम साहू, मुस्तफा खान, विजय ठाकुर, उत्तम यादव, लिवनेश सिंह, अमन रवि, नुमान अली, यश दास, पीयूष कुशवाहा, अभय मिश्रा, वारिस खान, जावेद खान, आकाश मंडल और मनोज साहू सहित अन्य शामिल रहे ।