सेमरसोत-प्रतापपुर मार्ग पर 15 ट्रकों पर नो-एंट्री का चालान, 49,200 का जुर्माना वसूला
बलरामपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर बलरामपुर पुलिस और परिवहन विभाग ने सेमरसोत-प्रतापपुर भारी वाहन प्रतिबंधित मार्ग पर जोरदार कार्रवाई की। अटल चौक डावरा पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं रही। पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में 35 प्रकरणों में कुल 49,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दरम्यान नो-एंट्री का उल्लंघन करने वाले 15 ट्रक चालकों पर 30,000 रुपये का भारी जुर्माना ठोका गया। इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट, रंगीन फिल्म, नियम तोड़ने और परमिट शर्तों के उल्लंघन जैसे 34 मामलों में 44,200 रुपये का चालान काटा गया। परिवहन विभाग ने भी एक मामले में 5,000 रुपये का ऑनलाइन चालान किया। दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी शुरू होगी। कुलमिलाकर यह संयुक्त अभियान न केवल नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने का प्रयास है, बल्कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।