अटल चौक पर श्रद्धा का सैलाब: सिलफिली में धूमधाम से मनी अटल जी की 101वीं जयंती

अटल चौक पर श्रद्धा का सैलाब: सिलफिली में धूमधाम से मनी अटल जी की 101वीं जयंती

सूरजपुर।ग्राम पंचायत सिलफिली के अटल चौक पर भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जीवन राम, उपसरपंच सोमारू, विश्वास जायसवाल, वार्ड पंच एवं सोशल मीडिया प्रभारी राहुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अटल जी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान, उनकी दूरदर्शी सोच और ओजस्वी नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी प्रेरणा का स्रोत है।समारोह के दौरान ‘अटल जी अमर रहें’ के नारों से अटल चौक गूंज उठा। ग्रामीणों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया।