"अभियान मुस्कान" और "ऑपरेशन तलाश" में सरगुजा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 21 पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने "अभियान मुस्कान" और "ऑपरेशन तलाश" के तहत गुमशुदा नाबालिगों और अन्य लोगों को उनके परिवारों से मिलाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, डायल 112 की आपातकालीन सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और चालकों को भी प्रोत्साहित किया गया। बहरहाल "अभियान मुस्कान" और "ऑपरेशन तलाश" की सफलता ने न केवल गुमशुदा लोगों के परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ाया है। यह अभियान सरगुजा पुलिस की संवेदनशीलता और कार्यकुशलता का जीवंत उदाहरण है।
28 नाबालिगों को परिवार से मिलाया
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चले "अभियान मुस्कान" के तहत सरगुजा पुलिस ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड सहित अन्य राज्यों और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में टीमें भेजकर 28 गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं को खोजकर उनके परिजनों से मिलाया। वहीं, जून में "ऑपरेशन तलाश" के दौरान 129 गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों को उनके परिवारों तक पहुंचाया गया।
पुलिसकर्मियों को भविष्य में बेहतर कार्य के लिए निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी तरह सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना गांधीनगर, कोतवाली, मणीपुर, सीतापुर, उदयपुर, लुन्ड्रा, कमलेश्वरपुर, लखनपुर और विभिन्न चौकियों के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
डायल 112 की टीम भी सम्मानित
आपातकालीन सेवाओं को प्रभावी बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मियों और चालकों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में थाना कोतवाली के आरक्षक सुशील खेस, थाना लुन्ड्रा के सतीश कुमार चौहान, थाना गांधीनगर के चालक कृष्णा कुमार साहू सहित अन्य शामिल हैं।
सम्मानित पुलिसकर्मियों के नाम
"अभियान मुस्कान" के तहत सम्मानित पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, महिला प्रधान आरक्षक अंजू भगत, राधा यादव, मालती तिवारी, सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, दीनानाथ भारती, बहादुर एक्का, नीरज पांडेय, चंद्रप्रकाश टंडन, रविंद्र साहू, महेश कुमार, राजेश खलखो, भगलू राम पैकरा, जितेंद्र भगत, संजय केरकेट्टा, अखिलेश्वर भगत, रवि सिंह, विजय पैकरा, मुनेश्वर राम और महेंद्र कुमार शामिल हैं।