अवैध धान माफिया पर कसा शिकंजा! गोदाम सील, 300 बोरा जप्त

अवैध धान माफिया पर कसा शिकंजा! गोदाम सील, 300 बोरा जप्त

सूरजपुर/24 नवम्बर 2025।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के कड़े निर्देशों के तहत जिले में अवैध धान के संग्रहण व परिवहन पर नकेल कसने प्रशासनिक अभियान तेज हो चुका है। इसी क्रम में भैयाथान एसडीएम श्रीमती चांदनी कंवर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम रजबहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।छापेमारी में एक व्यापारी के गोदाम से बिना किसी वैध दस्तावेज के 220 बोरा अवैध धान (लगभग 88 क्विंटल) भंडारित पाया गया। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील करते हुए समस्त धान को जप्त कर लिया गया।उधर, इसी व्यापारी से खरीदे गए 80 बोरा धान (32 क्विंटल) को ट्रैक्टर से परिवहन करते हुए एक किसान को पकड़ा गया। राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर सहित पूरे माल को जप्त कर थाना झिलमिली के सुपुर्द किया।कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी मौजूद रहे।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने स्पष्ट किया है कि जिले की सीमा में किसी भी प्रकार के अवैध धान भंडारण व परिवहन पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाई जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।