आखिर छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन, प्रशासन की सुस्ती, बच्चों की जान पर भारी

आखिर छात्रा की मौत का जिम्मेदार कौन, प्रशासन की सुस्ती, बच्चों की जान पर भारी

बलरामपुर/वाड्रफनगर(ब्रेकिंग)।स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीलिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को सातवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में दूषित और गंदा पानी पीने से कई बच्चों में पीलिया फैल गया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का दिखावा तो किया, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। परिणामस्वरूप, एक माह बाद भी स्थिति जस की तस है और कई बच्चे अब भी बीमारी की चपेट में हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। क्या अब भी जिम्मेदार अपनी नींद से जागेंगे...?

नोट -समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है