आवास चौपाल में जिला पंचायत सीईओ का बड़ा निर्देश, ‘हर हितग्राही को मिले पक्का घर’

आवास चौपाल में जिला पंचायत सीईओ का बड़ा निर्देश, ‘हर हितग्राही को मिले पक्का घर’
आवास चौपाल में जिला पंचायत सीईओ का बड़ा निर्देश, ‘हर हितग्राही को मिले पक्का घर’

सूरजपुर, 28 अगस्त 2025।कलेक्टर एस. जयवर्धन के कुशल मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ने कल्याणपुर, छतरपुर, सुंदरगंज और पाठकपुर ग्राम पंचायतों में आवास चौपाल लगाकर हितग्राहियों को पक्के घर का सपना साकार करने का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों को समय पर पूर्ण करने का आह्वान करते हुए सीईओ ने हितग्राहियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को प्रेरित किया। उन्होंने तकनीकी सहायकों, सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायकों और आवास मित्रों को हितग्राहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की हिदायत दी। मौके पर प्लिंथ स्तर तक तैयार मकानों का जायजा लेते हुए सीईओ ने टैगिंग कार्य भी संपन्न किया। उन्होंने दो टूक कहा, “हर आवास की प्रगति पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि जिले का कोई भी हितग्राही पक्के मकान से वंचित न रहे।”