एलुमनी मीट में छलके जज़्बात: स्वामी आत्मानंद स्कूल के पूर्व छात्र यादों में डूबे, विद्यालय से फिर जुड़ा रिश्ता

एलुमनी मीट में छलके जज़्बात: स्वामी आत्मानंद स्कूल के पूर्व छात्र यादों में डूबे, विद्यालय से फिर जुड़ा रिश्ता

सूरजपुर/दतिमा मोड़। जिले के भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बतरा में शनिवार को पहली बार एलुमनी मीट के तहत भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय से जुड़े पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। पूर्व छात्र-छात्राओं और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच आत्मीयता, उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।विभिन्न बैचों के लगभग 25 पूर्व छात्र-छात्राएं जब अपने पुराने विद्यालय परिसर में पहुंचे तो भावुक हो उठे। सम्मेलन का शुभारंभ संकुल प्रचार्या मिनी प्रश्नना एवं पीएमश्री सेजेस बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह तथा भूतपूर्व छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य मिनी प्रश्नना ने कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय की प्रेरणा और पहचान हैं। उनकी उपलब्धियां विद्यालय का गौरव बढ़ाती हैं। सम्मेलन के माध्यम से मिले अनुभवों और सुझावों को विद्यालय हित में अमल में लाया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान वर्तमान विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।पूर्व छात्रों की ओर से सन्तलाल प्रजापति, अनूप जायसवाल, अब्दुल अहद खान, अजय प्रजापति, शैलेन्द्र प्रजापति, राजेश यादव, प्रिंस जायसवाल सहित अन्य पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के साथ जुड़ी यादों को साझा किया।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने सामूहिक फोटो खिंचवाया। सम्मेलन पुराने साथियों से मिलने, स्कूल जीवन को फिर से जीने और आपसी संबंधों को मजबूत करने का यादगार अवसर साबित हुआ। अंत में पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर पूर्व शिक्षक इंद्रमणि पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, वर्तमान शिक्षक उत्तम राजवाडे, बुधराम पैकरा, अनिल दास, रविन्द्र पैकरा, मनीष सिंह, रामकरन राजवाडे, सरोज किंडो, सुभद्रा राजवाडे, सुचिता केरकेट्टा, अंजना जायसवाल, फातमा सोगरा सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।