ओड़गी में तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को मिली चरण पादुका, जनकल्याणकारी योजना का शुभारंभ
ओड़गी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी चरण पादुका योजना के तहत सूरजपुर जिले के ओड़गी में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के मंगल भवन में तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण पादुका का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रमणि पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुधादेवी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। दरअसल वर्ष 2024-25 के तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन के दौरान ओड़गी विकासखंड की समितियों से जुड़ी महिला संग्राहकों को चरण पादुका वितरित की गई। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामलाल सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक शाकिर अंसारी ने किया।इस दरम्यान भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, उपाध्यक्ष प्रवीण गुर्जर, जनपद सदस्य गौरी सिंह, सरपंच विंदेश्वर चेरवा, समिति प्रबंधक मो. इकबाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह पहल तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं के लिए सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।