कमीशन के लालच में आकर तीन फर्जी सिम से खोला म्यूल अकाउंट ,2 लाख की ठगी आरोपी गिरफ्तार

कमीशन के लालच में आकर तीन फर्जी सिम से खोला म्यूल अकाउंट ,2 लाख की ठगी आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर। साइबर ठगी के एक मामले में कोतवाली पुलिस ने विनय प्रजापति को गिरफ्तार किया है, जिसने कमीशन के लालच में अपने नाम से तीन फर्जी सिम के जरिए बैंक खाते खुलवाकर ठगों को सौंपे। इन खातों के माध्यम से अलग-अलग राज्यों से 2,04,070 रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, विनय प्रजापति ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमलेश्वर वैष्णव के साथ मिलकर तीन फर्जी सिम निकलवाए और तीन बैंकों में म्यूल अकाउंट खुलवाए। इन खातों के पासबुक, एटीएम और चेकबुक अमलेश्वर को सौंपकर प्रति खाता 2,000 रुपये कमीशन लिया। ठगों ने इन खातों का इस्तेमाल कर देशभर में साइबर ठगी की, जिसमें पीड़ितों के परिचय पत्र, पैन कार्ड और फोटो का दुरुपयोग किया गया। पीड़ितों को खाता खुलवाने के लिए 1,000 रुपये देने का लालच दिया गया था। मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू की। आरोपी विनय प्रजापति निवासी पलगड़ी महादेव पारा, थाना दरिमा ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 318(4), 3(5), 319(2), 111(2) बीएनएस और 66(ग) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। इससे पहले रवि कश्यप, अमलेश्वर वैष्णव और गौतम सिंह को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संपत पोटाई, सहायक उपनिरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान सहित अन्य ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।