कलेक्टर ने लिया छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु तैयारियां चाक चौबंद रखने का दिया निर्देश

कलेक्टर ने लिया छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु तैयारियां चाक चौबंद रखने का दिया निर्देश
कलेक्टर ने लिया छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु तैयारियां चाक चौबंद रखने का दिया निर्देश

सूरजपुर, 25 जुलाई 2025 ।जिले में स्कूली बच्चों पर मंडराते मौसमी बीमारियों के खतरे और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की लापरवाही उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार को कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रेमनगर और रामानुजनगर विकासखंड का दौरा कर विभिन्न छात्रावासों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और टीकाकरण कार्यक्रमों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, रहन-सहन और सुविधाओं की हकीकत जानी, साथ ही मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास देवनगर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भुवनेश्वरपुर, कन्या आश्रम शिवपुर, प्री मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास रामानुजनगर, बालक आश्रम गणेशपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रेमनगर और प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सूरजपुर का दौरा किया। निरीक्षण में भोजन, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता परखी गई। बच्चों से बातचीत में कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुनीं, आत्मविश्वास बढ़ाया और नियमित पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। छात्रावासों में सुधार के लिए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सख्त निगरानी  

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर और रामानुजनगर के साथ-साथ शिवपुर और त्रिपुरेश्वरपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए त्वरित उपाय और जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

लापरवाही पर सख्ती, सुधार की पहल  

गौरतलब है कि शुक्रवार को अंक स्थानीय समाचार पत्र ने स्कूली बच्चों पर मंडराया मौसमी बीमारी का खतरा, आरबीएसके की लापरवाही उजागर शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को रेखांकित किया था। इसके तुरंत बाद कलेक्टर की यह कार्रवाई प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

जागरूकता और सुधार पर जोर  

निरीक्षण के दरम्यान कलेक्टर ने कहा, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरे से जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है।