कल्याणपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत अरहर मिनीकिट और धान बीज वितरण कार्यक्रम शुरू
सूरजपुर, 05 जुलाई 2025। जिले के ग्राम कल्याणपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत धान बीज और अरहर मिनीकिट का वितरण कार्यक्रम जोर-शोर से शुरू हो चुका है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी क्षेत्र-कल्याणपुर में उपसंचालक कृषि सुश्री संपदा पैकरा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कृषकों के बीच अरहर मिनीकिट वितरित कर किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें जनपद सदस्य श्रीमती लोकान्ता सिंह, कल्याणपुर सरपंच गोवर्धन सिंह, पंच राजेंद्र जायसवाल, बाबूलाल साह, दीपेंद्र दुबे, विनोद जायसवाल और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवांशु जायसवाल शामिल रहे। इस अवसर पर कृषि अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, अरहर की लाइन बुवाई, और धान की लाइन रोपाई के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह पहल न केवल कृषि उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपनी आय वृद्धि और खेती में नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।