कुसमी से चमकेगा डांस का सितारा: 1 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले में बिखरेगी प्रतिभा की धूम
बलरामपुर ।कभी दूरदराज के इलाकों में गुमनामी की मिसाल कुसमी, आज स्थानीय टैलेंट को चमकाने वाला हॉटस्पॉट बन चुका है। कभी पिछड़ेपन की खबरों से सिर ऊंचा करने वाली ये जगह अब मेनस्ट्रीम में कूद पड़ी है। इसी कड़ी में दुर्गा पूजा सेवा समिति की अगुवाई में 'डांस कुसमी डांस सीजन 8' का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। जो पहले लोकल लिमिट में सिमटा था, वो अब छत्तीसगढ़ स्तर पर धमाल मचा रहा है।22 सितंबर से शुरू हुए इस डांस धमाके में ऑडिशन, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के राउंड्स ने टॉप टैलेंट्स को छांटा। अब 1 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले में सबकी नजरें टिकी हैं – कौन बनेगा स्टेज का सुल्तान...? समिति के मुताबिक, ये मंच ग्रामीण-शहरी बच्चों को अपनी डांस स्किल्स दिखाने का गोल्डन चांस दे रहा है। हर राउंड में 'बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द डे' अवॉर्ड ने किड्स का कॉन्फिडेंस आसमान छू लिया। ऊपर से यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग – दूर-दराज के फैंस भी घर बैठे झूम रहे हैं!फिनाले में टॉप-3 विनर्स को मोटा इनाम, तो उनके कोरियोग्राफर्स को स्पेशल सम्मान। कुसमी के गलियों से लेकर बाहर के गेस्ट्स तक, हर तरफ उमंग का खुमार छाया है। मनोरंजन के साथ-साथ ऑडियंस का जोश भी नाप रहे हैं। समिति भरोसा दिला रही – ये स्टेज भविष्य के बॉलिवुड स्टार्स की फैक्ट्री बनेगा। कुसमी अब न सिर्फ डांस का अड्डा, बल्कि सपनों का हॉटबेड है।