कृषि अधिकारियों का हल्ला बोल: 9 सूत्रीय मांगों के लिए 23 सितंबर को सांकेतिक प्रदर्शन

कृषि अधिकारियों का हल्ला बोल: 9 सूत्रीय मांगों के लिए 23 सितंबर को सांकेतिक प्रदर्शन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि अधिकारियों ने अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी 23 सितंबर को सूरजपुर के न्यू बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।संघ के पदाधिकारियों कहना है कि उनकी मांगें वर्षों से अनसुनी हैं, जिससे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है, जो सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचना चाहते हैं।