खाद कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कौशलपुर का कृषि सेवा केंद्र सील
सूरजपुर, 23 जुलाई 2025। कृषि सत्र के बीच रासायनिक खाद की कालाबाजारी और अनियमित आपूर्ति पर सूरजपुर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रामानुजनगर तहसील के कौशलपुर में मेसर्स मोनू कृषि सेवा केंद्र के गोदाम में 1442 बोरी इफको सहित अन्य रासायनिक खाद का अवैध भंडारण पाए जाने के बाद प्रशासन ने तत्काल गोदाम सील कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (एसएडीओ) और हल्का पटवारी की संयुक्त टीम ने की। बहरहाल जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। गोदाम संचालक ब्रिज बिहारी साहू द्वारा स्टॉक पंजी का रखरखाव नहीं किया गया, खाद की बिक्री में अनियमितता पाई गई और शासन के दिशा-निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया और आगे की जांच शुरू कर दी। हालांकि, स्थानीय किसानों और जनता के बीच इसे 'सांप निकलने के बाद लाठी पीटने' वाली कार्रवाई बताकर चर्चा जोरों पर है। लोगों का कहना है कि कृषि सत्र का लंबा समय बीत जाने के बाद प्रशासन की यह सक्रियता देर से जागने का परिचायक है। फिर भी, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराने के लिए निगरानी तेज की जाएगी। कुलमिलाकर इस कार्रवाई से किसानों में उम्मीद जगी है कि खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा, लेकिन क्या यह प्रयास वक्त रहते प्रभावी साबित होगा, यह देखना बाकी है।