खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ आज डिगमा में कांग्रेस करेगी चक्काजाम

खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ आज डिगमा में कांग्रेस करेगी चक्काजाम

अम्बिकापुर। खाद की कमी, कालाबाजारी और फसल बीमा प्रीमियम की मनमानी कटौती से परेशान किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा आज 29 अगस्त को ग्राम डिगमा में बनारस रोड पर दोपहर 12 बजे सांकेतिक चक्काजाम और जोरदार आंदोलन करेगी। उक्ताशय पर जारी अधिकृत विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है की जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने तीन दिन पहले प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में खाद की उपलब्धता, बिना सहमति प्रीमियम कटौती पर रोक और धान खरीदी पंजीकरण के नियमों को सरल करने की मांग की थी। मांगें पूरी न होने पर अब कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है।यह चक्काजाम सरगुजा के किसानों के गुस्से का प्रतीक होगा, जिसमें जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों किसान शामिल होंगे। पाठक ने चेतावनी दी, "किसानों का हक मारा गया तो आंदोलन और तेज होगा।" यह प्रदर्शन न केवल प्रशासन बल्कि सरकार के लिए भी बड़ा संदेश हो सकता है।