खुला हत्या का राज, शराब बना काल :शादी समारोह में चचेरा भाई ने दिया वारदात को अंजाम, हुआ गिरफ्तार

खुला हत्या का राज, शराब बना काल :शादी समारोह में चचेरा भाई ने दिया वारदात को अंजाम, हुआ गिरफ्तार

सूरजपुर, 04 मई 2025। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव पकनी में शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने टांगी से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। चंदौरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 30 अप्रैल 2025 की है, जब ग्राम पकनी के अनिल सिंह अपने गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। गले दिन सुबह उसका शव गांव के ही एक खेत में खून से लथपथ मिला। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे साफ था कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। अनिल के भाई लालचंद मरावी ने थाना चंदौरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 33/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चंदौरा पुलिस को अज्ञात आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान शादी समारोह में मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की। इस दौरान मृतक के चचेरे भाई जगदेव, पिता जुठनराम, उम्र 40 वर्ष, पर शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

खुला हत्या का राज, शराब बना काल 

जगदेव ने पुलिस को बताया कि शादी समारोह में वह अनिल सिंह से मिला। दोनों पास के खेत में शराब पीने चले गए। इस दौरान शराब और खाने का सामान खत्म होने पर अनिल ने विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गुस्से में आकर जगदेव शादी स्थल से टांगी लाया और खेत में अनिल के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जगदेव की निशानदेही पर खेत से खून से सनी टांगी बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

इनकी रही सक्रियता

इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा प्रदीप सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल, शेखर मानिकपुरी और सैनिक ज्वाला प्रसाद शामिल रहे।