चाय की चुस्की बनी मौत का जाम: एक आंख खराब होने से कीटनाशक समझा चायपत्ती, शौकीन बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
अम्बिकापुर (ब्रेकिंग )।जिले के उदयपुर क्षेत्र में चाय के शौकीन एक बुजुर्ग की छोटी सी भूल उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। ग्राम बासेन निवासी 65 वर्षीय वीर साय, जो चाय पीने का दीवाना था, उसकी एक आंख खराब होने के कारण हुई गलती ने उसकी जान ले ली। बीते 20 अक्टूबर को परिवार के लोग घर से बाहर गए थे। इस दौरान वीर साय ने अकेले चाय बनाने की ठानी। चायपत्ती के डिब्बे की जगह उसने अनजाने में कीटनाशक का पैकेट उठा लिया और उसे चाय में डालकर पी लिया।जहरीली चाय पीते ही वह घर में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। देर शाम जब परिवार वाले घर लौटे तो कमरे से कीटनाशक की तेज गंध और वीर साय को बेहोशी की हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ गांव में इस घटना से शोक की लहर है, और लोग वीर साय की इस दर्दनाक मौत पर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।