छह साल की मासूम से दरिंदगी के खिलाफ गूंजा सूरजपुर,सर्व यादव समाज ने दोषी को फांसी देने, न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग कहा – अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

छह साल की मासूम से दरिंदगी के खिलाफ गूंजा सूरजपुर,सर्व यादव समाज ने दोषी को फांसी देने, न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग  कहा – अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

सूरजपुर 15 अप्रैल 2025 ।दुर्ग जिले के मोहननगर थाना अंतर्गत में 5 अप्रैल को कन्या भोज के दौरान छह साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म और फिर हत्या की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के खिलाफ सूरजपुर में सोमवार को सर्व यादव समाज के लोगों ने एकजुट होकर आक्रोश जताया और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से समाज ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए और भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की गई।

यह सिर्फ अपराध नहीं, अमानवीयता की पराकाष्ठा है

समाज के जिलाध्यक्ष रामा शंकर यादव ने कहा, “यह घटना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि अमानवीयता की पराकाष्ठा है। जिस मासूम को लोग देवी का रूप मानते हैं, उसके साथ इस तरह की हैवानियत समाज को शर्मसार करने वाली है। शासन-प्रशासन को इस पर सख्त और संवेदनशील रुख अपनाना होगा।”

न्यायिक जांच की भी मांग

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना की न्यायिक जांच हो ताकि पीड़ित परिवार को निष्पक्ष न्याय मिल सके और किसी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही सामने आए तो उस पर भी कार्रवाई हो।

ज्ञापन सौंपने में यह भी रहें शामिल 

इस दौरान सर्व यादव समाज से जुड़े कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे जिनमें पारस यादव, कुंजलाल यादव, विभीषण यादव, मनोज यादव, नंद कुमार यादव, दिना यादव, संजय यादव, राजेश यादव, पिंटू यादव आदि शामिल थे। सभी ने एक सुर में कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती तो समाज को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।