छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मोटरसाइकिल जब्त

छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मोटरसाइकिल जब्त

अम्बिकापुर 20 अगस्त 2025।लखनपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिचरण तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस की इस तेजी से महिला सुरक्षा के प्रति सख्ती का संदेश गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को पीड़िता ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 16 अगस्त को बेलदगी निवासी हरिचरण तिग्गा (25 वर्ष) उसे घर छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल पर ले गया और रास्ते में गलत नीयत से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने पीड़िता का हाथ मरोड़ दिया। शिकायत के आधार पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 196/25, धारा 138, 74, 75 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की। सघन प्रयासों के बाद हरिचरण तिग्गा को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक निर्मला कश्यप, सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक जगेश्वर बघेल और राकेश एक्का की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में महिला अपराधों के खिलाफ सख्त रुख का संदेश गया है।