चोरी के दो फरार आरोपी धराए, सब्बल बरामद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पहले भी एक आरोपी से 20 हजार रुपये जब्त
 
                                अम्बिकापुर। उदयपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल सब्बल बरामद किया गया। इससे पहले पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़कर 20 हजार रुपये नकद जब्त किए थे। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में चोरों के खिलाफ प्रभावी संदेश गया है।प्रकरण के अनुसार, क्रांति कुमार रावत ने 7 अप्रैल 2025 को उदयपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उनकी मेन रोड, उदयपुर में स्टेट बैंक के सामने साईं ऑफसेट व स्टेशनरी की दुकान है। 4 अप्रैल की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद अगले दिन सुबह पता चला कि काउंटर में रखे 1 लाख रुपये अज्ञात चोर ले उड़ा। शक की सुई पूर्व कर्मचारी दबेल दास पर गई, जिसने पहले भी दुकान से शादी कार्ड चुराए थे। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और दबेल दास को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपये बरामद किए।पुलिस ने आगे की जांच में दो अन्य फरार आरोपियों मान साय उर्फ मोटू (32, केशगवा, उदयपुर) और राजू मरावी (40, बंजारी, बांगो, कोरबा) को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना कबूल की। उनके कब्जे से सब्बल जब्त कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक सूरजबली, हेमंत लकड़ा, अजय शर्मा और रविंद्र साहू की अहम भूमिका रही। पुलिस की यह सक्रियता चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो रही है।
 
 Vicky tiwari
                                    Vicky tiwari                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
 
        
 
        
 
        
                                        
                                     
        
