जनरल परेड में सरगुजा एसएसपी ने ली सलामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जवान हुए पुरस्कृत.....

जनरल परेड में सरगुजा एसएसपी ने ली सलामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जवान हुए पुरस्कृत.....
जनरल परेड में सरगुजा एसएसपी ने ली सलामी, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जवान हुए पुरस्कृत.....

वाहनों, शस्त्रों व डॉग यूनिट तक किया निरीक्षण, अनुशासन और आत्मविश्वास से भरा आयोजन

अम्बिकापुर, 02 मई 2025। रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन अनुशासन, एकरूपता और कौशल का जीवंत उदाहरण बना। सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल ने परेड की सलामी ली और परेड के माध्यम से जवानों में अनुशासन, टीम भावना व आत्मविश्वास का संचार किया। बहरहाल निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री अग्रवाल ने जवानों की टर्नआउट, अनुशासन और प्रस्तुति का गहन अवलोकन किया। जिन जवानों की वर्दी, चाल और प्रस्तुति श्रेष्ठ रही, उन्हें इनाम व प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इससे न केवल परेड में भाग लेने वाले कर्मियों का उत्साह बढ़ा, बल्कि आने वाले आयोजनों के लिए एक प्रेरक मिसाल भी बनी।

डॉग यूनिट व पुलिस बैंड की सराहना

पुलिस डॉग यूनिट के प्रशिक्षण, खानपान और नियमित अभ्यास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। डॉग हैंडलर्स को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि सेवा में लगे डॉग्स का स्वास्थ्य एवं दक्षता बनी रहे। साथ ही, परेड की मधुर लयबद्धता को सुनिश्चित करने वाले पुलिस बैंड की प्रस्तुति को भी सराहते हुए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

वाहन शाखा और शस्त्रागार का किया सूक्ष्म निरीक्षण

परेड के उपरांत एसएसपी सरगुजा ने वाहन शाखा का निरीक्षण कर सभी शासकीय वाहनों की तकनीकी स्थिति की जांच की। खामियों को समय रहते सुधारने, वाहनों के नियमित रखरखाव और ड्राइवर डायरी को अद्यतन रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।इसके बाद शस्त्रागार और स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया गया, जहां आर्म्स और एम्युनेशन के रख-रखाव, साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण की गुणवत्ता की सराहना करते हुए, उसमें और सुधार की संभावनाओं पर बल दिया गया।

पुलिस बैंक व कल्याण कैन्टीन की सेवाओं का लें लाभ - एसएसपी

जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन व पुलिस बैंक का भी निरीक्षण हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों से इन सेवाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की ताकि उनकी आर्थिक और सामाजिक आवश्यकताएं सहजता से पूरी हो सकें।

परेड में 196 अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित

इस प्रभावशाली परेड में प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, दरिमा थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा सहित थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 196 अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

पुलिस बल में अनुशासन, आत्मबल और दक्षता की नई ऊर्जा का संचार

जनरल परेड जैसे आयोजनों से पुलिस बल के भीतर संगठनात्मक दृढ़ता, व्यक्तिगत दक्षता और सार्वजनिक विश्वास को नई मजबूती मिल रही है। सरगुजा पुलिस अपने अनुशासन व सेवा भावना से जनता की सुरक्षा और विश्वास के लिए कृतसंकल्पित है।