जर्जर सड़क बन रही मौत व दुर्घटनाओं का सबब, ग्रामीणों में आक्रोश, चक्काजाम की चेतावनी

जर्जर सड़क बन रही मौत व दुर्घटनाओं का सबब, ग्रामीणों में आक्रोश, चक्काजाम की चेतावनी
जर्जर सड़क बन रही मौत व दुर्घटनाओं का सबब, ग्रामीणों में आक्रोश, चक्काजाम की चेतावनी

सूरजपुर, 30 जुलाई 2025( ब्रेकिंग)। जिले के पंडोनगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क अब अपनी बदहाली के कारण मौत का पर्याय बनती जा रही है। तय क्षमता से अधिक मालवाहक वाहनों के आवागमन ने इस सड़क को सकरी और जर्जर कर दिया है, जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है, और वे सड़क की मरम्मत, चौड़ीकरण, पार्किंग व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। मांगें पूरी न होने पर ग्रामीणों ने एनएच-43 और इस मार्ग पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। बहरहाल इस मामले में स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जिसके चलते वे अब आंदोलन की राह पर हैं। सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते इस सड़क को दुरुस्त करेगा, या ग्रामीणों को अपनी बात मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा..? 

लगातार दुर्घटनाओं से दहशत में ग्रामीण  

पंडोनगर के वेयरहाउस गोदाम और आसपास के गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क भारी वाहनों के दबाव के कारण तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही है। हाल के दिनों में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने से पहले ही एक चावल लोड ट्रक पलट गया। इसके अगली रात पहाड़गांव के एक युवक की कांवर यात्रा से लौटते समय गोदाम के पास खड़े ट्रक से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को एक और हादसा तब हुआ, जब राजधानी रायपुर से सामग्री लेकर आ रही एक ट्रक जर्जर सड़क के कारण गोदाम के पास पलट गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो बड़ी अनहोनी होने से कोई नहीं रोक सकता।

ग्रामीणों की मांग: तत्काल सुधार और सुविधाएं

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। उनकी मांगों में सड़क का चौड़ीकरण, जर्जर हिस्सों की मरम्मत, वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था और रात में दुर्घटना रोकने के लिए स्ट्रीट लाइट की स्थापना शामिल है। ग्रामीणों का आरोप है कि गोदाम के पास अव्यवस्थित ढंग से खड़े ट्रक और अंधेरे के कारण रात में खतरा और बढ़ जाता है। 

चक्काजाम की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो प्रभावित गांवों के लोग एकजुट होकर एनएच-43 और इस सड़क पर चक्काजाम करेंगे। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।