जवानों के कलाई में सजेगी प्रतापपुर की राखी,एसडीएम सहित अन्य बहनों ने भेजा स्नेह

जवानों के कलाई में सजेगी प्रतापपुर की राखी,एसडीएम सहित अन्य बहनों ने भेजा स्नेह

विशेष लेख वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश मित्तल जी

प्रतापपुर।देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात जवानों की कलाई में प्रतापपुर की राखी सजेगी।आज शुक्रवार को एसडीएम ललिता भगत सहित अन्य बहनों ने राखी के साथ अपना स्नेह भेजा। उन्होंने राखियां स्काउट गाइड के प्रेमसिंधु मिश्रा को सौंपी जो जिला प्रशासन के जरिए जवानों तक जायेंगी। एसडीएम ने इस दौरान कहा कि यह सिर्फ एक राखी नहीं, बल्कि उस भरोसे का धागा है जो हमें अपने सैनिक भाइयों से जोड़ता है।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल घर में नहीं, बल्कि सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ भी मनाया जाना चाहिए क्योंकि वे हमारे रक्षक हैं। जब ये राखियां उनकी कलाई पर बंधेगी तो अपने घरों से दूर जवान खुद को अपने परिवार से जुड़ा महसूस करेंगे।जवानों को राखी भेजने वाली बहनों में राजस्व विभाग से तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, नायब तहसीलदार हीना टंडन, स्टेनों टाइपिस्ट संगीता रानी, संतरी सिंह, सुनिता सिंह, रैमुनी सिंह,कलावती, नीरा पैकरा, रामबाई, आशा, दीपिका रोशनी, सुचिता केरकेट्टा, महेश्वरी, कुसमा, सात्विक मीत, गोमती, शिवबाला, सोनिया, प्रीति शामिल हैं