जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, दो मामलों में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, दो मामलों में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

अम्बिकापुर, 20 अगस्त 2025। जिले के लुन्ड्रा थाना क्षेत्र में ग्राम बकनाकला (सेमरपारा) में दो अलग-अलग घटनाओं में जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पहला मामला: पौधरोपण पर बवाल, पेड़ उखाड़े  

प्रथम मामले में, 19 अगस्त को प्रार्थिया ने लुन्ड्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम पंचायत द्वारा शासकीय भूमि और वन अधिकार पट्टे की जमीन पर सर्वसम्मति से 16 अगस्त को 2500 पौधों का रोपण किया जा रहा था। इस दौरान सकीर (पिता हनीफ), जीसान (पिता सकीर), शब्बीर (पिता नसीर) और नसीम (पिता शब्बीर), सभी ग्राम बकनाकला निवासी, ने ग्रामवासियों को जातिगत अपशब्द कहे, गाली-गलौज की और पौधे उखाड़कर फेंकने की धमकी दी। आरोपियों ने कई पौधे उखाड़कर नष्ट भी कर दिए। पुलिस ने इस मामले में धारा 296, 351(3) बी.एन.एस. और 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 165/25 दर्ज किया है।

दूसरा मामला: बकरी चराने पर धमकी 

दूसरे मामले में, प्रार्थिया ने बताया कि 17 अगस्त को वह और अन्य ग्रामीण सेमरपारा में बकरी चरा रहे थे। तभी जीसान अंसारी (पिता सकीर अंसारी) ने मौके पर पहुंचकर जातिगत अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में लुन्ड्रा थाना में अपराध क्रमांक 166/25, धारा 296, 351(3) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया गया है।