जुआ के अड्डे पर पुलिस का धमाका: 4 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ा, 3 लाख की बाइक- नगदी जब्त
सूरजपुर। जिले में अवैध जुआ के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज! डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर चौकी बसदेई की टीम ने मंगलवार (2 दिसंबर 2025) को मुखबीर की सूचना पर ग्राम गंगोटी में छापा मारा। हार-जीत के दांव लगाते 4 जुआड़ियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया।पकड़े गए बदमाशों में जगदीश प्रसाद (48, पोड़ी, रामानुजनगर), पूरन प्रसाद (35, गंगोटी, बसदेई), संजय साहू (43, मांजा, रामानुजनगर) और सूरज साहू (32, बांसापारा, बसदेई) शामिल हैं। मौके से 9100 रुपये नकद, 4 मोबाइल और 4 बाइक (कीमत 2.99 लाख) जब्त कर ली गईं।छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत केस दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया गया। इस सफल ऑपरेशन में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, अलका टोप्पो, बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, शिवराज, रामकुमार, आदित्य यादव, राकेश सिंह, दिलीप साहू और महिला आरक्षक पूनम व प्रफुल्ला ने सराहनीय भूमिका निभाई।पुलिस का कहना है, जुआ-शराब जैसे अपराधों पर लगाम कसने का सिलसिला जारी रहेगा।