जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का फाइनल, प्रदेशभर के अंडर-19 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
सूरजपुर, 18 जुलाई 2025 । शहर में चल रहे राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का रोमांच चरम पर है। जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 15 जुलाई से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर बैडमिंटन हॉल में खेला जाएगा। योनेक्स सनराइज जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अंडर-19 खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उक्ताशय पर आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जुलाई को क्वालीफाइंग राउंड के साथ हुई थी, जो दो दिन तक चली। इसके बाद 17 जुलाई से मेन ड्रॉ के मुकाबले शुरू हुए, जिसमें 18 जुलाई को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और जुझारूपन का शानदार प्रदर्शन किया।
भव्य उद्घाटन, दिग्गजों की मौजूदगी
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली सोनी ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेष अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एचएन दुबे, नेशनल रेफरी प्रताप भट्टाचार्य और जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल व सचिव संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
न्यायिक अधिकारियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
टूर्नामेंट में एक खास पल तब आया जब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनीता वार्नर सहित सूरजपुर न्यायालय के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट और अन्य न्यायाधीशों ने बैडमिंटन हॉल का दौरा किया। उन्होंने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बलराम शर्मा और बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल की पहल पर इस दौरान पूरे न्यायालयीन अमले की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया।
आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान
टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन संघ के बांके बिहारी अग्रवाल, प्रमोद तायल, सोमेश लांबा, रितेश अग्रवाल, नीलकर्ण राजवाड़े, हरेन्द्र सिंह, सन्नी अग्रवाल, एससी मुखर्जी, राजेश शर्मा, वरुण तिवारी, विकास अग्रवाल, ओपी राजवाड़े, लालजी साहू, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, विजय हथगेन, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत और प्रसिद्ध गोस्वामी ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, रेफरी और निर्णायक की जिम्मेदारी नरेन्द्र पटेल, रोहित दीवाकर, दिव्यानी सिया, घनश्याम सोनी, सुमित दीक्षित और अक्षय चंद्रा ने बखूबी निभाई।
रोमांचक फाइनल की उम्मीद
आज होने वाले फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। दर्शकों और खेल प्रेमियों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सा खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करेगा। यह आयोजन न केवल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि सूरजपुर को खेल के नक्शे पर भी उभार रहा है।