जेडीएस कर्मचारियों का हल्ला बोल, बीएमओ को सौंपा मांगों का निवेदन पत्र
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कर्मचारी संघ ने जेडीएस कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए जोरदार आवाज बुलंद की है। शुक्रवार को सूरजपुर जिले के भैयाथान और ओडगी विकासखंड में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने एकजुट होकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को अपनी मांगों से संबंधित निवेदन पत्र सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू के नेतृत्व में भैयाथान ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राजवाड़े, मोनिका यादव और भारी संख्या में जेडीएस कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता का परिचय दिया।जिला अध्यक्ष निलेश साहू ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा और सभी विकासखंडों के बीएमओ को निवेदन पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य जेडीएस कर्मचारियों की समस्याओं को सामने लाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। हमारी मांगें जायज हैं, और हम इन्हें पूरा करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।"संघ के इस कदम से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। निवेदन पत्र में कर्मचारियों की सेवा शर्तों, सुविधाओं और कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओं से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। इस पहल से जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक नई उम्मीद जगी है, और वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष को और तेज करने के मूड में दिख रहे हैं।