झूठे प्रलोभन का जाल: धर्म परिवर्तन के लिए ग्रामीणों पर दबाव, चार गिरफ्तार
सूरजपुर।भटगांव पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिए भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर गरीबी और बीमारी से मुक्ति का झांसा देकर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप है।बुंदिया गांव निवासी सूरेश कुमार ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सुरेश नामक व्यक्ति ने उसे बच्चू उरांव के घर बुलाया। वहां बज्जू मिंज, जीवन लकड़ा, शिव टोप्पो और धीरन टोप्पो ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा से कोई फायदा नहीं, बल्कि ईसाई धर्म अपनाने से बीमारी और गरीबी दूर होगी। उन्होंने दावा किया कि गांव के फूल कंवर और उनके पति बिरजू ने धर्म परिवर्तन कर सरकारी जमीन का पट्टा हासिल किया।पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 354, 196, 197 और 3(5) बीएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में बज्जू मिंज के कब्जे से ईसाई धर्म की पुस्तक बाइबल और एक नोटबुक जब्त की गई। चारों आरोपी- बज्जू मिंज (45), शिव टोप्पो (56), जीवन लकड़ा और धीरन टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।भटगांव थाना प्रभारी सफराज फिरदौसी और उनकी टीम की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए गलत प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।