झूलते बिजली के केबल बने खतरे की वजह, सलेहापारा के रहवासी भय के साए में
सूरजपुर/दतिमा मोड़। विद्युत विभाग की लापरवाही ग्राम राई के सलेहापारा मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। मंगल भवन के पास झूलते बिजली के केबल तारों ने रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। सलेहापारा निवासी सोमारू पैकरा के घर से लेकर मंगल भवन तक बिजली का केबल नीचे झूलता नजर आ रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि केबल गलियारों में काफी नीचे झूल रहे हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि देवानंद पैकरा का प्रधानमंत्री आवास भी इसी कारण लंबित पड़ा हुआ है। रहवासियों का आरोप है कि विभाग द्वारा केबल और पोल तो लगा दिए गए, लेकिन उन्हें व्यवस्थित ढंग से शिफ्ट नहीं कराया गया।वार्ड पंच रामशंकर पैकरा ने बताया कि केबल और पोल लगाकर छोड़ दिए गए हैं और अंत में मंगल भवन के पास एक पेड़ में केबल को बांध दिया गया है, जो पूरी तरह असुरक्षित है।