झोलाछापों पर शिकंजा कसा: अवैध मेडिकल स्टोर व पैथोलैब सील, बिना लाइसेंस इलाज का खेल खत्म
बलरामपुर। जिले में अवैध क्लिनिक और पैथोलैब पर प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के सख्त निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर में छापा मारा। सृष्टि मेडिकल स्टोर और नीलम हाईटेक डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया गया। यहां बिना फार्मासिस्ट दवाएं बेचने, रक्त जांच और इंजेक्शन लगाने जैसी गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थीं, जो छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट 2013 का खुला उल्लंघन है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नगरपालिका क्षेत्र में अचानक निरीक्षण किया। सृष्टि मेडिकल स्टोर के संचालक पर अवैध इलाज और बिना योग्यता दवा बेचने का आरोप लगा। वहीं, नीलम सेंटर में मरीजों को सुई लगाने और बच्चों को भाप देने जैसी सुविधाएं बिना अनुमति दी जा रही थीं। टीम ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों इकाइयों को बंद करवा दिया।अनुज्ञापन अधिनियम 2013 का उल्लंघन है, जिसके तहत संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों संस्था को सीलबंद कर दिया गया है।अधिकारियों का कहना है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।