डीएवी के होनहारों ने क्लस्टर गेम्स में मचाया धमाल, जोनल के लिए क्वालीफाई; भाला फेंक में जयदीप चमके

डीएवी के होनहारों ने क्लस्टर गेम्स में मचाया धमाल, जोनल के लिए क्वालीफाई; भाला फेंक में जयदीप चमके

सूरजपुर। भैयाथान के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जमड़ी के छात्रों ने सूरजपुर तिलसिवा ग्राउंड में 22-23 अगस्त को आयोजित क्लस्टर स्तर के स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट कौशल दिखाते हुए इन होनहारों ने कई मेडल झटके और जोनल स्तर के लिए क्वालीफाई किया।बालिका अंडर-17 आयु वर्ग की खो-खो टीम ने डीएवी पब्लिक स्कूल पांडव पारा को 15-11 से हराकर जोनल टिकट पक्का किया। वहीं, व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जयदीप सारथी ने भाला फेंक में 30.60 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। वूशु में पल्लवी और खुशबू ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर जोनल में जगह बनाई। इन सफलताओं से स्कूल में जश्न का माहौल है।प्राचार्य ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा, 'यह जीत बच्चों की कड़ी मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। हम सभी को इन पर गर्व है।' अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।