तीन दिवसीय उन्मुखीकरण से सशक्त हुए सरपंच, पंचायत राज व सुशासन की मिली गहन समझ
सूरजपुर, 18 दिसंबर 2025 । जिला पंचायत संसाधन केंद्र सूरजपुर में नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंचों का तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सरपंचों को पंचायत राज व्यवस्था की व्यवहारिक समझ देकर ग्राम विकास को गति देना रहा।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सत्र का संचालन संसाधन केंद्र के प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान सरपंचों को शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम विकास कार्यों की प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन एवं पारदर्शिता, सरपंचों के अधिकार व दायित्व, नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन कौशल तथा सुशासन जैसे अहम विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम को रोचक व सहभागी बनाने के लिए संकाय सदस्य निरोज सिंह ने समूह चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विषयों को सरलता से प्रस्तुत किया। साथ ही अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के सशक्तिकरण से जुड़े पेसा अधिनियम 1996 एवं 2022 की जानकारी सामूहिक गतिविधियों के जरिए दी गई, जिससे सरपंचों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।प्रशिक्षण के दौरान मनोज सिंह एवं आकाश कुमार गुप्ता की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर यह विश्वास जताया गया कि प्रशिक्षण से सरपंच अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायतों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे