दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश मास्टरमाइंड रोहित तिग्गा समेत 5 गिरफ्तार, 6 लाख का माल बरामद

12 बाइक, 5 मोबाइल, नगदी और जेवरात चोरी की घटनाओं का खुलासा
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। मणिपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात से शुरू हुई जांच ने बड़े गैंग का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित तिग्गा (21 वर्ष) समेत 04 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने कुल 12 बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 5 बाइक, 5 मोबाइल फोन और नगदी समेत लगभग 6 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
मोबाइल दुकान से शुरू हुई जांच
प्रार्थी राकेश कुमार ठाकुर ने 26 अप्रैल को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से 35,000 रुपये नगद और 5 मोबाइल चोरी हो गए हैं। पुलिस ने IPC की धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसोड़ी खुर्द निवासी रोहित तिग्गा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरोह के तार अन्य जिलों से भी जुड़े
रोहित की निशानदेही पर उसके चार नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया गया, जिन्होंने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह ने मणिपुर, कोतवाली, लखनपुर, गांधीनगर थानों के अलावा रायपुर जिले से भी कुल 12 बाइक चोरी की हैं। इनमें से 5 बाइक उनके ठिकानों से बरामद की गईं, जबकि 7 को लावारिस हालत में सूरजपुर व बैकुंठपुर में छोड़ा गया था।
जेवर और घड़ी की चोरी भी कबूली
गिरोह ने मणिपुर के मठपारा स्थित एक किराए के कमरे से ताला तोड़कर 1 घड़ी, चांदी की पायल और सोने का ज्वीतिया (कीमत लगभग 10,000 रुपये) चोरी करने की घटना को भी कबूल किया है। नाबालिग आरोपी संगठित गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और उन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की सजगता से मिली सफलता
इस कार्रवाई में मणिपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, सतीश सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेंद्र पाठक, कुश सोनी, अनिल सिंह, सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा के साथ-साथ लखनपुर से उप निरीक्षक दिलीप दुबे व कोतवाली से विवेक राय, नितिन सिन्हा की विशेष भूमिका रही। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की जांच शुरू कर दी है।