धर्मांतरण के खेल में 3 गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई

धर्मांतरण के खेल में 3 गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर लोगों को जबरन धर्म बदलने के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।16 अक्टूबर 2025 को मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि ग्राम कुम्हरता गवरडांड में जयप्रकाश साव, अजित कुमार कुजूर और झकल राम प्रजापति ने करीब 50 लोगों को एकत्र कर भ्रामक और विद्वेषपूर्ण तरीके से हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए धर्मांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया था। आरोपियों ने दावा किया कि उनके धर्म में शामिल होने से हर बीमारी और परेशानी दूर हो जाएगी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दरिमा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों—जयप्रकाश साव (40, खरसिया, रायगढ़, वर्तमान निवासी सीतापुर), अजित कुमार कुजूर (28, मंगारी, सीतापुर) और झकल राम प्रजापति (38, कुम्हरता गवरडांड)—को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया।थाना प्रभारी राजेश खलखो के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, शत्रुधन सिंह, आरक्षक टिकेश्वर और श्यामलाल केरकेट्टा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 151/25 के तहत छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 और बीएनएस की धारा 299, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।बहरहाल इस कार्रवाई में सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया कि धर्मांतरण जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से अपील की गई है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।