धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने लगाई फांसी,कारणों की जांच में जुटी पुलिस

धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने लगाई फांसी,कारणों की जांच में जुटी पुलिस

अम्बिकापुर( ब्रेकिंग)। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश गुप्ता वर्तमान में सीतापुर विकासखंड अंतर्गत केरजू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और सहकर्मियों व ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है।