धान चोरी का खुलासा: तीन आरोपी जेल में, दो फरार, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

धान चोरी का खुलासा: तीन आरोपी जेल में, दो फरार, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सूरजपुर, 06 अगस्त 2025 ।जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत आने वाले सिरसी गांव में धान चोरी की एक वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बसदेई चौकी पुलिस की मुस्तैदी से न केवल 10 बोरी चोरी गए धान की बरामदगी हुई, बल्कि तीन आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। हालांकि, इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ यह घटना सूरजपुर जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं ने किसानों और व्यापारियों में दहशत पैदा करने वाली थी लेकिन सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत की सांस है, लेकिन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तक मामला पूरी तरह सुलझने की उम्मीद बनी हुई है।

 चोरी की वारदात, शिकायत और कार्यवाही फटाफट अंदाज मे

दरअसल बात 5 अगस्त 2025 की है, जब सिरसी निवासी रवि शंकर गुप्ता (39 वर्ष, पिता त्रिवेदी प्रसाद गुप्ता) ने बसदेई चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रवि शंकर ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके गोदाम से 10 बोरी धान, जिसकी कीमत हजारों रुपये है, चुरा लिया। इस शिकायत पर बसदेई पुलिस चौकी ने तुरंत अपराध क्रमांक 396/25, धारा 305, 331(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिरसी गांव के कुछ लोग चोरी का धान बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना ने मामले को नया मोड़ दिया। बसदेई चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की।पुलिस ने संदिग्ध अजय कुशवाहा (पिता केशवर कुशवाहा), रवि शंकर और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने खुलासा किया कि चोरी की इस साजिश में पांच लोग शामिल थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी गए 10 बोरी धान को बरामद कर लिया। तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट के साथ जेल भेज दिया गया।

 दो आरोपी अभी भी फरार

इस सनसनीखेज मामले में दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की हैं, जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपियों के जल्द गिरफ्त में आने की संभावना है।

 यह रहें पुलिस टीम में सक्रिय 

इस मामले के खुलासे में बसदेई चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के साथ प्रधान आरक्षक शिवकुमार, सारथी महेंद्र सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य कुमार यादव, अशोक केवट, दिलीप और राकेश रामकुमार की अहम भूमिका रही।