नए कानूनों से सशक्त हुईं कन्या स्कूल की छात्राएं: साइबर अपराधों से बचाव का एक्सप्रेस सबक, 200 लड़कियों ने ली जानकारी
सूरजपुर । डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में प्रतिदिन काफी संख्या में आमजनता, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता व स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा हुआ है।इसी कड़ी में नए आपराधिक कानूनों की दुनिया में कदम रखते ही स्कूली छात्राओं ने साइबर दुनिया के खतरे और महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराधों का 'फुल कोर्स' सीख लिया। बुधवार को कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में आयोजित विशेष प्रदर्शनी भ्रमण में सहायक उप निरीक्षक संजय यादव ने छात्राओं व शिक्षकों को नए कानूनों की बारीकियां समझाईं। अभिव्यक्ति एप से लेकर साइबर सुरक्षा तक, हर पहलू पर गहन चर्चा हुई, जिससे लड़कियां खुद को और मजबूत महसूस करने लगीं।कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती अनु कांडे ने कहा, ये कानून न सिर्फ जानकारी देते हैं, बल्कि सुरक्षा का कवच भी। हमारी छात्राओं को ये ज्ञान भविष्य के लिए हथियार बनेगा।इस दरम्यान महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा पैकरा व आरक्षक सविता यादव ने भी छात्राओं के सवालों का जवाब दिया, खासकर महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों पर। स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व करीब 200 छात्राएं मौजूद रहीं। कुलमिलाकर यह आयोजन जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से साइबर क्राइम जैसे मामलों में काफी हद तक कमी आ सकती है।