नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह को सरगुजा पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
अम्बिकापुर, 15 जून 2025। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) श्री रोहित कुमार शाह (आईपीएस) के स्थानांतरण के पश्चात सरगुजा पुलिस ने कोऑर्डिनेशन सेंटर, अम्बिकापुर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश (क्रमांक एफ 1-3/2025/दो-गृह/भा.पु.से., दिनांक 10/06/25) के अनुसार, श्री शाह को जिला सरगुजा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), जिला सुकमा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (आईपीएस) ने श्री शाह के सरगुजा में लगभग एक वर्ष के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए उनकी उत्कृष्ट पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था स्थापित करने में योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने श्री शाह को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और पुष्प गुच्छ व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री रोहित कुमार शाह ने कहा, "सरगुजा में मेरा कार्यकाल यादगार रहा। वरिष्ठ अधिकारियों, अधीनस्थ कर्मचारियों और सहयोगियों के सहयोग से शहर में बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया। मुझे आशा है कि भविष्य में भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा।"
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक कुमारी चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर गौरव पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री शाह को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलमिलाकर ‘‘कानून-व्यवस्था में योगदान और सहयोगी भावना के लिए हमेशा याद रहेंगे श्री शाह’’ - यह भावना समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से व्यक्त की गई।